हल्द्वानी में मानसून से पहले रकसिया और कलसिया नाला सहित आपदा ग्रस्त इलाकों में व्यवस्थाएं होंगी दुरूस्त

हर बार मानसून में रकसिया, कलसिया, देवखडी नाला सहित नंधौर नदी कहर बरपाती है। इस बार जिला प्रशासन ने इन संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर रसात में पानी की निकासी को लेकर तैयार किया पूरा प्लान.

हल्द्वानी में मानसून से पहले रकसिया और कलसिया नाला सहित आपदा ग्रस्त इलाकों में व्यवस्थाएं होंगी दुरूस्त
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी (Haldwani) में हर बार मानसून में रकसिया (Rakasia)कलसिया (Kalsia), देवखडी नाला (Devkhadi drain)  सहित नंधौर नदी (Nandhor Riverकहर बरपाती हैं  इस बार जिला प्रशासन ने इन संवेदनशील क्षेत्रों (Sensitive Areas) को चिन्हीकरण कर इनका बरसात (Rain) में पानी की निकासी को लेकर पूरा प्लान तैयार किया है ताकि बरसात में ये नाले और नदी किसी प्रकार का कहर न बरपाएं। सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग की टीम इन क्ष्रेत्रों का विस्तृत रिपोर्ट (Detailed reportतैयार कर डीएम (DM) को सौंपेंगे। आपको बता दें कि पिछली बार मानसून सत्र में इन नालों ने कहर बरपाया था और नालों के किनारे बसी आबादी को विस्थापित करना पड़ा था और अवैध मकानों का भी चिन्हीकरण किया गया था। एक बार फिर अब इन नालों के प्रापर मैनेजमेंट (Proper management) की बात चल निकली है देखना होगा कि इसा बार प्रशासन का यह कदम कितना प्रभावी होता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties