एसएसपी नैनीताल का आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जुआरियों पर नकेल नैनीताल पुलिस को बीते दिन बड़ी सफलता मिली, जिसमे 03 जुए के अड्डों में छापेमारी कर कुल 23 जुआरी को गिरफ्तार किया गया
NANITAL NEWS; एसएसपी नैनीताल का आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जुआरियों पर नकेल नैनीताल पुलिस को बीते दिन बड़ी सफलता मिली, जिसमे 03 जुए के अड्डों में छापेमारी कर कुल 23 जुआरी को गिरफ्तार किया गया साथ ही 52 ताश पत्तों के साथ 03 लाख 30 हजार 490 रूपये की बरामदगी की गई । बता दे SOG और वनभूलपुरा पुलिस की टीम ने ये कार्यवाई की गई है । तो वही ssp प्रहलाद नारायण मीणा(ssp prahlad narayan meena) द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही जारी है। जिस क्रम में ही पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद(Superintendent of Police Haldwani Prakash Chand) , पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी(Deputy Superintendent of Police Nitin Lohani) के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी(Police Station Officer Vanbhulpura Neeraj Bhakuni) और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़(SOG in-charge Sanjeet Rathod) की संयुक्त टीम द्वारा कल पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोकेश जैन के घर टनकपुर रोड होली तिराहा के पास थाना बनभूलपुरा में जुआ खेलने वाले 07 लोगों को गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।