वन विभाग की बड़ी कार्रवाई लाखों की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

चार दिन पहले आपसी मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगी थी साथ ही वन विभाग की कार्रवाई में अवैध लकड़ी के साथ दो अन्य तस्कर भी पकड़े गए थे | वहीं फिर से लकड़ी तस्करों ने विभाग को चुनौती दी है |

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई लाखों की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार
JJN News Adverties

Big action by forest department smuggler arrested with wood worth lakhs:- तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज में इन दिनों लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं | आपको बता दें चार दिन पहले जहां लकड़ी तस्करों और वन विभाग के बीच आपसी मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगी थी साथ ही वन विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी के साथ दो अन्य तस्कर भी पकड़े गए थे | वहीं एक बार फिर से लकड़ी तस्करों ने वन विभाग को चुनौती दी है |

आपको बता दें टांडा और पीपलपढ़ाव रेंज की वन विभाग की टीम ने अवैध खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है | ये तस्कर खैर की अवैध लकड़ी को एक पिकअप वाहन में लादकर ले जा रहा था | मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया | फिलहाल वन विभाग की टीम ने आरोपी तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पिकअप वाहन को सीज कर लिया है | पकड़ी गई लकड़ी की कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई जा रही हैं |

इस संबंध में जानकारी देते हुए टाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि देर रात पीपलपढ़ाव रेंज की वन टीम गश्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली की  पीपलपढ़ाव रेंज के दलपुरा मंदिर के पास एक पिकअप में बेशकीमती अवैध खैर की लकड़ी को ले जाया जा रहा है | सूचना मिलने के बाद पीपलपढ़ाव रेंज की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक वाहन भाग ले गया। जिसके बाद टीम  ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया और चेक करने पर अवैध खैर की लकड़ी की बरामद हुई | पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम मोहन लाल है और वो उधम सिंह नगर का रहने वाला है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties