भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस कार्रवाई के तहत अभी तक विजिलेंस ने कई रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ विजिलेंस (Vigilance) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस कार्रवाई के तहत अभी तक विजिलेंस ने कई रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।आज पुलिस उपाधीक्षक,सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण और निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने शिकायत पर रामनगर में तैनात उपनिरीक्षक LIU सौरभ राठी (Saurabh Rathi) और मुख्य आरक्षी LIU गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) को 2,000 रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत करते हुए बताया था की उसका पासपोर्ट बनाने के लिये सत्यापन अभिसूचना इकाई, रामनगर से होना था। सत्यापन कराने के बदले में उपनिरीक्षक सौरभ राठी उससे 2,500 रूपये रिश्वत मांग रहा है । बीते दिन दुबारा उपनिरीक्षक से मिलने पर उसकी ओर से शिकायतकर्ता से 2000 की रूपये रिश्वत मांगी गई | पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराई और तथ्य सही पाए जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने कार्यवाही करते हुये आज अभिसूचना इकाई रामनगर के उपनिरीक्षक सौरभ राठी और मुख्य आरक्षी एलआईयू गुरप्रीत सिंह को रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया ।