नैनीताल के कोसी घाटी क्षेत्र में 5 स्टोन क्रशर स्वामियों और उपखनिज पट्टा संचालकों पर खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
नैनीताल(Nainital) से खनन से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है , आपको बता दें नैनीताल के कोसी घाटी(Kosi Valley) क्षेत्र में 5 स्टोन क्रशर(Stone crusher) स्वामियों और उपखनिज पट्टा संचालकों(lease operators) पर खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
प्रशासन(Administration) और खनन विभाग(Mining Department) की संयुक्त टीम ने एसडीएम विपिन पंत(SDM Vipin Pant) और जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में कोसी नदी की घाटी में लगे पांच स्टोन क्रशरों और उपखनिज पट्टों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आई वहीं एकाएक हुई छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार होने के बाद खनन विभाग की टीम ने 5 स्टोन क्रशरों और उपखनिज पट्टे पर लगभग 1.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है । कारवाई के बारे में जानकारी देते हुए जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह(District Mines Officer Tajwar Singh) ने बताया की पांच स्टोन क्रशर और खनिज पट्टों पर जुर्माना लगाया गया है और छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा |