नैनीताल जिले के SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में अवैध अस्लाह रखने वालों और सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
NANITAL NEWS; नैनीताल जिले के SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने जिले में मौजूद सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध अस्लाह रखने वालों और सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
SSP के आदेशों की अनुपालना के क्रम में नैनीताल पुलिस लगातार जिले में अभियान चला रही है | इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में बाते दिन रामनगर पुलिस टीम ने लठ्ठा महादेव मन्दिर , कोसी रोड के किनारे मन्दिर की दीवार के नीचे से बाल्मिकी बस्ती खताड़ी रामनगर , नैनीताल के रहने वाले अभियुक्त सौरव लाल को एक अवैध देशी तमन्चा और 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया | जबकि छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी रामनगर के रहने वाले दानिश कसार को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी, आरिफ अली , विजेन्द्र गौतम और संजय सिंह मौजूद रहे |