नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन , 43 नशीले इन्जेशन समेत 3 आरोपी गिरफ्तार 

नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से जिले में मौजूद सभी थाना और चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं

नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन , 43 नशीले इन्जेशन समेत 3 आरोपी गिरफ्तार 
JJN News Adverties

नैनीताल(Nainital) के SSP प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) की ओर से जिले में मौजूद सभी थाना और चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं | SSP के आदेशों की अनुपालना के क्रम में रामनगर (Ramnagar) और बनभुलपुरा (Banbhulpura) पुलिस ने कारवाई की है |

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी(Neeraj Bhakuni) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 1 युवक को 8 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ काबुल के गेट के पास बनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी अशद उर्फ आशू वनभूलपुरा वार्ड संख्या 29 का रहने वाला है | दूसरी गिरफ़्तारी भारद्वाज तिराहे के पास रेलवे बाजार रोड बनभूलपुरा से हुई जहां पुलिस ने गश्त के दौरान 1 युवक के कब्जे से कुल 20 नशीले इन्जेक्शन बरामद किए | वहीं रामनगर में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान ऊॅटपड़ाव पुलिया रामनगर के पास 1 युवक के कब्जे से 15 प्रतिबन्धित नशीले इन्जेक्शन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया | पुलिस ने इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties