नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 8 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट 

During checking, equipment for making illegal liquor was found in the forest of Kaladhungi and about 8,000 liters of illegal liquor was found in the pits. The police team destroyed it on the spot.

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 8 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट 
JJN News Adverties

नैनीताल (Nainital) जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देशन में पुलिस(Police) की तरफ से जिले भर में नशे की तस्करी और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिले की पुलिस कई तस्करों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है , साथ ही भारी मात्र में अवैध शराब और दूसरी नशे से जुड़ी सामग्री भी बरामद की गई है |

 

नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में आज कालाढूंगी थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत(Kaladhungi police station chief Nandan Singh Rawat) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया | जिसमे चेकिंग के दौरान महोली जंगल और कालाढूंगी (Kaladhungi) के जंगल में अवैध शराब (illicit liquor) बनाने के उपकरण मिले और मौके पर जमीन के अंदर बनाये गये गड्डों में लगभग 8000 लीटर अवैध लाहन मिली, जिससे शराब तैयार की जाती है , पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया । जानकारी के मुताबिक कारवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक गगनदीप सिह(Sub Inspector Gagandeep Singh) के अलावा चार और पुलिस कर्मी शामिल रहे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties