बड़ी खबर: शहर में खुला 'हल्द्वानी सिटी ब्लड बैंक', 24 घंटे मिलेगी ये सेवाएं

शहर में ब्लड की कमी को देखते हुए अब एक और प्राइवेट बैंक खुल गया है. जिसमें PRBC, FFP, platelates  की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

बड़ी खबर: शहर में खुला 'हल्द्वानी सिटी ब्लड बैंक', 24 घंटे मिलेगी ये सेवाएं
JJN News Adverties

हल्द्वानी. शहर में ब्लड की कमी को देखते हुए अब एक और प्राइवेट बैंक खुल गया है. भोटिया पड़ाव चौकी के पीछे ठंडी सड़क पर हल्द्वानी सिटी ब्लड बैंक सेंटर खुल गया है. जिसका आज विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सेंटर खुलने पर खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा हल्द्वानी में कुमाऊं भर के लोग इलाज के लिए आते हैं. ब्लड व उससे जुड़े कंपोनेंट तुरंत उपलब्ध न होने से लोगों को भटकना पड़ता है.

अब ब्लड सेंटर खुलने से मरीजों को राहत मिल सकेगी. ब्लड बैंक संचालक स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी निस्वार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए हल्द्वानी सिटी ब्लड सेंटर नाम से सेंटर का संचालन शुरू किया गया है, जिसमें PRBC, FFP, platelates  की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties