पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मनाने पर गजराज सिंह ने नाराजगी दूर कर दी है. इस दौरान भावुक होकर उनकी आंसू भी छलके
इस वक्त की बड़ी खबर कालाढूंगी विधानसभा से आ रही है. जहां पिछले काफी देर से गजराज बिष्ट को मनाने की कोशिश की जा रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गजराज के घर पहुंचे हुए थे. और गजराज बिष्ट को मनाने की कोशिश कर रहे थे.
गजराज के निर्दलीय मैदान में आने से पार्टी चिंता में पड़ गई थी, टिकट नहीं दिए जाने से गजराज खफा थे, जिस कारण उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था।
आखिरकार भाजपा ने डैमेज कंट्रोल कर लिया है. इसके बाद बंशीधर भगत की राह आसान हो गई है. आपको बता दें इस वक्त पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत गजराज सिंह बिष्ट के आवास पर मौजूद हैं. और उनके मनाने पर गजराज सिंह ने नाराजगी दूर कर दी है. इस दौरान भावुक होकर उनकी आंसू भी छलके।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उन्होंने गजराज बिष्ट से चुनाव ना लड़ने की आग्रह किया जिसके बाद उनके आग्रह को स्वीकारते हुए गजराज बिष्ट ने अपना नामांकन वापस लेने की बात कही है और अब वह अपना नामांकन कल वापस लेंगे। आपको बता दें टिकट न मिलने से गजराज बिष्ट नाराज थे. और उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था.