नैनीताल के SSP ने जिले में नियमो का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चलाने वालों और वाहनों के जरिये हुड़दंग करने वालों के खिलाफ करवाई करने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं |
Nainital News:- नैनीताल जिले के SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने जिले में नियमो का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चलाने वालों और वाहनों के जरिये हुड़दंग(hubbub) करने वालों के खिलाफ करवाई करने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं | आपको बता दें एसएसपी के आदेशों की अनुपालना के क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र भंडारी(Area Officer Ramnagar Bhupendra Bhandari) के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के पर्येवेक्षण में रामनगर में मौजूद विभिन्न थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाया |बता दें इस दौरान रानीखेत रोड,लखनपुर, खताडी,शिवलापुर चुंगी,भवानीगंज, कोसी बैराज,मालधन,सावल्दे, पीरूमदारा आदि क्षेत्रो मे अलग अलग टीम गठित कर वाहन चैकिंग और होटल ,ढाबो व ठेले पर शराब पीने और पिलाने वालो के खिलाफ M.V. एक्ट और पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई। जानकारी के मुताबिक मोटर वाहन अधिनियम(motor vehicles act) के अन्तर्गत नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 80 चालान करते हुए कुल 16 वाहन सीज किये गये और 64 वाहन चालकों के नगद चालान करते हुए कुल 35 ,500 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया साथ ही पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 12 चालान करते हुए 3750 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया ।