नैनीताल की सड़कों में बने गड्ढों से कई बार वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है इसी कड़ी मे शनिवार सुबह पुराना राधा चिल्ड्रन अकेडमी के समीप सड़क मार्ग में बने गड्डो के चलते
नैनीताल (Nainital) की सड़कों में बने गड्ढों से कई बार वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है इसी कड़ी मे शनिवार सुबह पुराना राधा चिल्ड्रन अकेडमी के समीप सड़क मार्ग में बने गड्डो के चलते LIC में कार्यरत हेमचंद कांडपाल (Hemchand Kandpal) की गाड़ी पलट गई गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय सभासद पुष्कर बोरा (Pushkar Bora) के अनुसार शनिवार सुबह को LIC में कार्यरत हेमचंद कांडपाल अपनी गाड़ी से पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे कि तभी पुराना राधा चिल्ड्रन एकेडमी के समीप सड़क मार्ग में गड्ढों से बचने के चक्कर में गाड़ी सड़क मार्ग पर ही पलट गई इस दौरान पति पत्नी दोनों को हल्की चोट पहुंची है गनीमत रही कि गाड़ी सड़क मार्ग से खाई की ओर नहीं गिरी अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।