नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस कई नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है
नैनीताल(Nainital) जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस कई नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है | इसी क्रम में नैनीताल जिले की एसओजी टीम(SOG Team) के प्रभारी अनीस अहमद(Incharge Anees Ahmed) के नेतृत्व में एसओजी एवं रामनगर पुलिस(Ramnagar Police) की संयुक्त टीम ने रामनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक इंडिगो कार में सवार दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया |
घटना के संबंध में रामनगर कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस(SSI Mohammad Yunus) ने बताया कि बीते दिवस आमडंडा के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक इंडिगो कार को रोकते हुए तलाशी लेने पर इस वाहन के अंदर 56 किलो गांजा(Ganja) बरामद किया उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन में सवार हरजाप सिंह उर्फ जेपी निवासी नई बस्ती लालढांग रामनगर एवं ईश्वर सिंह निवासी ग्राम सीली तल्ली थाना थैलीसैण पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत अभियोग(Case) दर्ज कर उन्हें कोर्ट(Court) में पेश करने की कार्रवाई की गई है तथा वाहन को भी सीज किया गया है।