पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर से 7 किलो से अधिक गाँजा बरामद हुआ
RAMNAGAR NEWS; बीती शाम पुलिस ,प्रशासन और परिवहन विभाग की टीमों ने आम डंडा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया | इस चेकिंग अभियान(checking campaign) के दौरान कंधे पर बैग लेकर जा रहा है एक युवक पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा युवक की हरकत को देखकर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने युवक का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर उसे अपनी हिरासत में ले लिया | पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर से 7 किलो से अधिक गाँजा(ganja) बरामद हुआ । घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी(CO Bhupendra Singh Bhandari) ने बताया कि आरोपी का नाम रिजवान है , वो मूल रूप से रामपुर ,उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में रामनगर के शक्ति नगर क्षेत्र में रहता है | साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा |