हल्द्वानी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी एवं वर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया
हल्द्वानी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी एवं वर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल, अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब व अन्य कई भाजपाई नेता मौजूद रहें।
वही डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. और एक बार फिर मोदी लहर हल्द्वानी में है, इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनेगी। और सरकार बनते ही बचे हुए कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा और मैं एक बार फिर अपनी पार्टी और हल्द्वानी शहर का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंन एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है। मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा।
वहीं विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के लिए बहुत कम समय बाकि रह गया है जिसको देखते हुए नगर निगम के मेयर और विधायक प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का कहना है कि वे हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर सदा प्रतिबंध रहे हैं और हल्द्वानी को प्रदेश में स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। जिसको लेकर वे लगातार कार्य कर रहे हैं।
उनका कहना है कि वे पिछले 25 सालों से लगातार हल्द्वानी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और आगामी चुनाव में जीत दर्ज कर वे उच्च सदन में जाकर क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर आवाज उठाएंगे।