प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने आज लालकुआं तहसील में अपना नामांकन पत्र भरा, तो वही नामांकन के दरमियान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं तहसील के बाहर जोश में दिखाई दिए
लालकुआं विधानसभा सीट पर भाजपा ने जहां पार्टी की सदस्यता ले चुके जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट पर दांव खेला है. मोहन बिष्ट को लालकुआं विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता प्रचार तैयारियों में जुट गए हैं. जहां विधायक प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने आज लालकुआं तहसील में अपना नामांकन पत्र भरा, तो वही नामांकन के दरमियान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं तहसील के बाहर जोश में दिखाई दिए।
नामांकन करने के बाद विधायक प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने कहा कि लालकुआं की समस्याओं को लेकर वह हमेशा आवाज उठाते आए हैं. और जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद विधानसभा में भी यहां की मुख्य समस्याएं बिन्दुखत्ता के राजस्व मामले लेकर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा में सड़क ,बिजली, पानी से लेकर कई प्रकार की समस्याएंओं से आज जनता को परेशान है. और रोजगार के लिए युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक पैराशूट प्रत्याशी हैं. और क्षेत्र की समस्याओं से बहुत दूर है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने जिस प्रकार से उनकी सीट को लेकर राजनीतिक समीकरण पैदा किये। उसे कहीं ना कहीं जनता का आशीर्वाद कांग्रेस की ओर ना होकर भाजपा की ओर होगा।