कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली सरिता आर्य के लिए भी चुनाव परिणाम खुशी लेकर आया है नैनीताल विधानसभा सीट से सरिता आर्य ने 5 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों को देखते हुए प्रदेश में बीजेपी की सरकार की वापसी तय हो गई है. इस बार कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली सरिता आर्य के लिए भी चुनाव परिणाम खुशी लेकर आया है. नैनीताल विधानसभा सीट से सरिता आर्य ने 5 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. सरिता ने कांग्रेस के संजीव आर्य को हराया है.
सरिता आर्य की जीत के बाद उनके समर्थक हल्द्वानी एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पहुंचे. इस दौरान सरिता आर्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. साथ ही भीमताल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राम सिंह कैड़ा ने भी जीत दर्ज की है. राम सिंह लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं.
बात अगर नैनीताल सीट की करें तो चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़ सरिता आर्य बीजेपी में शामिल हुई थीं. आखिरी समय में बीजेपी ने भी सरिता आर्य पर अपना दांव खेला, जो सटीक साबित हुआ. सरिता आर्य ने नैनीताल सीट से 5 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. वही देर शाम नैनीताल पहुंची सरिता आज का भव्य स्वागत किया गया ढोल नगाड़ों के साथ रंगों की बौछार कर उनको शुभकामनाएं दी तल्लीताल से लेकर मल्लीताल तक भाजपा के नारे लगे