भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद रवि किशन शनिवार को नैनीताल पहुंचे

भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद रवि किशन शनिवार को नैनीताल पहुंचे भाजपा के पक्ष मैं वोट करने की अपील

भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद रवि किशन शनिवार को नैनीताल पहुंचे
JJN News Adverties

उत्तराखंड मे 14 फरवरी को मतदान होना है  । चुनाव के आखिरी दिन आज सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए एक के बाद एक स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद रवि किशन शनिवार को नैनीताल पहुंचे। नैनीताल में रवि किशन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि में धामी को लाने की ललक है। वह युवाओं की पसंद है। इसलिए उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार आएगी। उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजों पर सांसद रवि किशन ने कहा कि तीन सौ से अधिक सीटें भाजपा की यूपी में आएंगी। बताया कि यूपी में पहले चरण में हुए चुनाव में भाजपा का असर दिखा है।
उन्होंने कहा की अगर 50 प्रतिशत से अधिक मतदान होता है। तो भाजपा के पक्ष में असर होता है। रवि किशन ने कहा कि यूपी जैसे असर ही उत्तराखंड में भी दिखेगा। प्रधानमंत्री माेदी का विजन आगे बढ़ रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उत्तराखंड बहुत खास है।
  उन्होंने कहा कि दो साल देश ने काेरोना की मार को झेली है। और ऐसे मुश्किल वक्त में भाजपा सरकार ने देश को संभाला। देश के 80 करोड़ परिवार को मुफ्त में राशन दिया गया। फ्री में वैक्सीन लगाई गई। कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार में कोरोना संक्रमण आया होता तो देश बर्बाद हो जाता। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर सांसद रवि किशन ने कहा कि यह फेक है।
कहा कि भाजपा ही देश को आगे बढ़ा सकती है और जनता इस बात को जानती है। विरोधियों पार्टियां अपने फायदे के लिए इस तरह के मामलों को तूल दे रही हैं। पत्रकारावार्ता के सांसद रवि किशन यहां से सीएम की जनसभा में पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने सांसद के खटीमा आगमन पर उनका स्वागत किया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties