बलियानाला परिक्षेत्र में भूमिगत झील से पानी निकालने के लिए ट्यूबवेल लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। चंडीगढ़ की कंपनी को ड्रिलिंग के लिए बुलाया गया है
नैनीताल. बलियानाला परिक्षेत्र में भूमिगत झील से पानी निकालने के लिए ट्यूबवेल लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। चंडीगढ़ की कंपनी को ड्रिलिंग के लिए बुलाया गया है। पर कोविड संक्रमण के कारण इसमें परेशानी आ रही है। हालांकि, जिला प्रशासन हर हाल में बरसात से पहले ड्रिलिंग का काम पूरा करवाने की कोशिश में लगा हुआ है।
नैनीताल के बलियानाला परिक्षेत्र में भूतल से 70 मीटर गहराई में करीब दो सौ मीटर लंबा और लगभग 5 मीटर ऊंचाई का वाटर सेचुरेडेट जोन जल संतृप्त क्षेत्र (भूमिगत झील) मिली है। जिससे रिस रहे पानी को नैनीताल में पेयजल के प्रयोग करने की योजना है। इस मामले में खुद जिलाधिकारी के नेतृत्व में बनी टीम काम कर रही है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने बताया कि चंडीगढ़ में स्थित गुरनाम सिंह एंड कंपनी को उक्त कार्य में लगभग 70 सालों का अनुभव है। वह अब तक जम्मू कश्मीर समेत विभिन्न प्रांतों में कार्य करने के साथ ही देहरादून में भी कार्य कर चुकी है। जल संस्थान की ओर से कंपनी को आमंत्रण भेज दिया गया है। कोविड संक्रमण के चलते उनके आने में कुछ दिक्कत जरूर है. लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने शीघ्र ही आने की हामी भरी है। कंपनी प्रतिनिधियों के यहां पहुंचने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जीआईसी और इसके समीप में ट्यूबवेल स्थापित करने पर चर्चा व परीक्षण के बाद डीपीआर प्रस्तुत की जाएगी।