नैनीताल क्लब में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दीप प्रज्वल करके किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को नैनीताल क्लब में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला प्रभारी आवर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विधायक संजीव आर्य और मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने दीप प्रज्वल करके किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि आगामी चुनाव में ही युवा ही हमें जीत हासिल करवाएंगे वही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं उनका कहना है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में वह कार्य करते हुए आ रहे हैं और सभी का जनता के लिए कार्य कर में में एक अहम भूमिका निभाई है.
बैठक में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट अनुशासन समिति अध्यक्ष दीपक मेहरा जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया भवाली पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे