रामनगर पहुंचे रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने वोट प्रतिशत गिरने का कारण कांग्रेस का कैडर वोट को बताया |वही इस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह ने पलटवार किया |
रामनगर(Ramnagar) पहुंचे रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल(Ranikhet MLA Pramod Nainwal) ने वोट प्रतिशत गिरने का कारण कांग्रेस का कैडर वोट को बताया।उन्होंने कहाँ मतदान कम होने का मुख्य कारण जो कांग्रेस का कैडर वोट था,वो कांग्रेस(Congress) के सनातन विरोधी गतिविधियों के कारण कांग्रेस के राष्ट्रविरोधी बयान के कारण,कार्यकर्ताओं की क्रियाकलाप रहे उससे कांग्रेस का कैडर वोट बहुत निराश था | जिससे वे मतदान केंद्रों में वोट डालने नही गया और यही कारण रहा कि मतदान प्रतिशत कम हुआ।
इस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत(Former MLA Ranjit Singh Rawat) ने पलटवार करते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नौचे एक कहावत है, उस कहावत को भाजपा चरितार्थ कर रही है, रंजीत रावत ने कहा कि तथ्य ये है कि आज जो महंगाई ,बेरोजगारी ,उत्तराखंड के मान सम्मान आजीविका का स्रोत था , जिसको भाजपा ने अग्निवीर में परिवर्तन कर दिया वो, अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे मामले और सिलक्यार जैसी घटनाएं हो रही है,आज तक उसमें कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है |