ब्लॉक प्रमुख..भाजपा की बड़ी मुश्किल,दो नेताओं की पत्नियों ने भरा निर्दलीय नामांकन !!

नैनीताल में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के साथ ही भाजपा को भीतर घात का सामना करना पड़ रहा है। दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

ब्लॉक प्रमुख..भाजपा की बड़ी मुश्किल,दो नेताओं की पत्नियों ने भरा निर्दलीय नामांकन !!
JJN News Adverties

नैनीताल में ब्लॉक प्रमुख (Block Pramukh) चुनाव के नामांकन के साथ ही भाजपा को भीतर घात का सामना करना पड़ रहा है। दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने निर्दलीय (Independent) प्रत्याशी बनकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

जिला पंचायत (Jila Panchayat) सदस्य चुनाव में भाजपा के 12 नेताओं ने बगावत कर खुद या अपने परिजनों को प्रत्याशी बनाया था, जिसके चलते उन्हें सक्रिय सदस्यता से निलंबित कर दिया गया ,इसके बावजूद चार बागी या उनके परिजन चुनाव जीतकर आए और अब जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के लिए सिर दर्द बने हुए हैं।ओखलकांडा में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गईं कमलेश कैड़ा (kamlesh kaida) को ब्लॉक प्रमुख का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने सोमवार को निर्दलीय नामांकन कर सभी को चौंका दिया | हल्द्वानी में मीना पांडे, जो बच्ची नगर से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं उन्होने भी भाजपा की आधिकारिक प्रत्याशी मंजू गौड़ के खिलाफ नामांकन दाखिल किया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties