गुरुवार शाम रामनगर क्षेत्र के ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में स्थित तुमडिया डाम में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था | घटना के बाद जहां एक ओर इलाके में हड़कंप मच गया
Ramnagar News:- गुरुवार शाम रामनगर(Ramnagar) क्षेत्र के ग्राम मालधन चौड(maaladhan chaud) क्षेत्र में स्थित तुमडिया डाम में एक अज्ञात युवक का शव(young man's dead body) पुलिस ने बरामद किया था | घटना के बाद जहां एक ओर इलाके में हड़कंप मच गया तो वही मालधन चौड पुलिस चौकी इंचार्ज(
police post incharge) धर्मेंद्र कुमार ने शव की शिनाख्त के प्रयास कराए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। बता दें शुक्रवार दोपहर मृतक की शिनाख्त ग्राम जगतपुर पट्टी ,थाना कुंडा ,जसपुर निवासी गुरनाम सिंह ने अपने 29 साल के बेटे सुच्चा सिंह के रूप में की , उन्होंने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर था ओर 13 अक्टूबर की शाम से घर से लापता था | परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने थाना कुंडा में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report) आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।