ब्रेकिंग: नैनीताल केपी छात्रावास के पास हुआ भूस्खलन, लगभग 12 छात्राएं मौजूद

रातभर हुई मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार सुबह भवाली हल्द्वानी हाइवे में वीरभट्टी पुल के पास भूस्खलन हो गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर जमा हो गया।

ब्रेकिंग: नैनीताल केपी छात्रावास के पास हुआ भूस्खलन, लगभग 12 छात्राएं मौजूद
JJN News Adverties

नैनीताल. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद से ही कुमाऊं में भारी बारिश का दौर जारी है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार सुबह भवाली हल्द्वानी हाइवे में वीरभट्टी पुल के पास भूस्खलन हो गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर जमा हो गया।

नैनीताल बाईपास मोटर मार्ग, वीरभट्टी मार्ग, DSB केपी छात्रावास, एरीज मार्ग, काठगोदाम हैड़ाखान मोटर मार्ग, गर्जिया बेतालघाट मार्ग, रामगढ़ मार्ग, रामनगर मार्ग, तल्ला बगड़ मार्ग, भुजान बेतालघाट मार्ग, राज्य मार्ग खुटानी न्याली राजमार्ग मार्ग पर मलबा गिर रहा है.

हालाँकि राहत की खबर ये है कि भारी बारिश के बावजूद जिले में कोई अप्रिय घटना सामने नही आई है। वीरभट्टी के पास और डीएसबी रोड से लागातार मलबा गिर रहा है, जिसकी वजह से केपी छात्रावास में खतरा ओर बढ़ गया है. ठंडी सड़क से लगातार नैनी झील में मलबा गिर रहा है. आसपास रह रहे लोगों में डर बना हुआ है. केपी हॉस्टल की मेंट्रेन रेणुका ने बताया कि हॉस्टल के पास से ही भूस्खलन हुआ है, जिससे रास्ता टूट गया है. वहीं दूसरी ओर छात्रावास में लगभग 12 छात्राएं मौजूद है. पुलिस विभाग मौके पर मौजूद है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties