अभी-अभी प्रदेश के तेज तर्रार युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक रामनगर में एआरटीओ कार्यालय में मारा छापा मुख्यमंत्री के छापे के बाद ए आरटीओ कार्यालय में मचा हड़कंप
Ramnagar News: अभी-अभी प्रदेश के तेज तर्रार युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने अचानक रामनगर(ramnagar) में एआरटीओ कार्यालय(ARTO OFFICE) में मारा छापा मुख्यमंत्री के छापे के बाद एआरटीओ कार्यालय में मचा हड़कंप, सभी दलाल मौके से हुए फरार प्रशासन के भी फूले है हाथ पांव ।
मुख्यमंत्री अभी भी कार्यालय में मौजूद साथ में डीएम वंदना सिंह(DM VANDANA SINGH) के अलावा एसपीपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP PRAHALAD NARAYAN MEENA) के साथ ही कई अधिकारी मौजूद।