जनपद नैनीताल के रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई। आग लगने से गर्जिया मंदिर परिसर में लगाए गए प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान भक्तों में अफरा-तफरी मच गई है।
BREAKING NEWS RAMNAGAR-: नैनीताल के रामनगर (Ramnagar) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है | रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर (Garjiya Temple) परिसर में अचानक आग लग गई । आग लगने से गर्जिया मंदिर परिसर में लगाई गई प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान आग लगने के कारण भक्तों में अफरा-तफरी मच गई है।
यह आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते मंदिर परिसर में मौजूद कई दुकाने इसकी चपेट में आ गई और चारों तरफ धूँए का गुबार उठता नजर आया | जिससे वहाँ मौजूद भक्तों में भगदड़ मैच गई | फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है |