भाई ही बना भाई की जान का दुश्मन, पहले धारदार हथियार से वार..फिर चढ़ा दिया टेंपो !!

रामनगर के ग्रामीण इलाके मेंछोटे भाई ने धारदार हथियार से बड़े भाई के सर पर वार करते हुए उसे लहुलुहान कर दिया और फिर टेंपो चढ़ा कर उसकी जान लेने की कोशिश की

 भाई ही बना भाई की जान का दुश्मन, पहले धारदार हथियार से वार..फिर चढ़ा दिया टेंपो !!
JJN News Adverties

रविवार सुबह रामनगर (Ramnagar) के ग्रामीण इलाके में छोटा भाई अपने बड़े भाई की जान का दुश्मन बन बैठा | यहाँ छोटे भाई ने धारदार हथियार से बड़े भाई के सर पर वार करते हुए उसे लहुलुहान कर दिया और फिर टेंपो चढ़ा कर उसकी जान लेने की कोशिश की | घायल युवक को परिजनों और आसपास के लोगों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया |

         पूछडी क्षेत्र में रविवार सुबह घर से कुछ दूरी पर दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी तभी कैलाश सिंह ने अपने बड़े भाई पर लोहे की रोड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया | घायल बालम सिंह के परिजनों का आरोप है कि आए दिन कैलाश सिंह उन्हें परेशान करता रहता है और उसने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर घायल कर दिया | घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बालम सिंह को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल (Hospital) पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties