आधी रात को जनता के साथ धरने पर बैठे कैबिनेट मंत्री भगत, ऊर्जा निगम अधिकारियों के हाथ पांव फूले

रामपुर रोड मानपुर पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात तक ऊर्जा निगम और स्थानीय जनता के बीच हंगामा हो गया, हंगामा इतना बढ़ा कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी मौके पर पहुँच गए.

आधी रात को जनता के साथ धरने पर बैठे कैबिनेट मंत्री भगत, ऊर्जा निगम अधिकारियों के हाथ पांव फूले
JJN News Adverties

हल्द्वानी. रामपुर रोड मानपुर पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात तक ऊर्जा निगम और स्थानीय जनता के बीच हंगामा हो गया, हंगामा इतना बढ़ा कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी मौके पर पहुँच गए और जनता के साथ धरने पर बैठ गए. जिसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और हाथ जोड़कर खड़े हो गए.

रामपुर रोड मानपुर पश्चिम के पास शुक्रवार शाम बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे. जहाँ बिजली के खंभे को पानी की गूल से सड़क पर शिफ्ट करना था. लेकिन क्षेत्रीय के लोगों ने सड़क की चौड़ाई कम बताते हुए इसका विरोध किया और ऊर्जा निगम पर मनमानी का आरोप लगाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्थानीय पार्षद राजेंद्र नेगी का कहना है कि पोल को शिफ्ट करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. तो बिजली विभाग के अफसर ने सरकारी कमा में बाधा डालने और मुक़दमे कराने की धमकी देने लगे, पार्षद ने बताया की पोल को शिफ्ट करने के लिए शट डाउन किया गया था जो शाम 7 बजे के बाद भी बहाल नहीं किया गया. जिसके बाद लोग इकट्ठा होने लगे और ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे, मामले ने तूल पकड़ा तो क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत भी प्रदर्शन में पहुँच गए. और जनता के साथ धरने पर बैठ गए, जिससे बिजली विभाग के हाथ पेअर फूल गए, और अधिकारी हाथ जोड़ कर माफ़ मांगने लगे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties