नैनीताल में नशा मुक्ति के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया गया जहां गाने के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा है, गाने का टाइटल " मत कर नशा मत कर" है
NANITAL NEWS; नशा मुक्ति को लेकर कई ऐसे अभियान हैं जो सरकार की ओर से चलाए जा रहे हैं जिसमे अब नैनीताल में नशा मुक्ति(Deaddiction) के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया गया जहां गाने के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा है, जी हाँ गाने का टाइटल " मत कर नशा मत कर" है , बता दे , उच्च न्यायालय(high Court) के दिशा निर्देश पर नशा मुक्त देश और प्रदेश की मुहीम के तहत इस गाने का निर्माण किया गया है।
जानकारी देते हुए बता दे नैनीताल में बीते दो दिनों से सेंट जोसेफ़ कॉलेज, ऑल सेंट कॉलेज, तल्लीताल डांठ, फाँसी गधेरा, मॉल रोड, पंत पार्क, राजभवन रोड संग विभिन्न स्थानों पर गाने की शूटिंग हुई। जहां गाने का निर्माण बढ़ते नशे में फसते जा रहे युवा पीढ़ी और लोगों को नशे के खिलाफ प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया गया। वही पंत पार्क में गाने की शूटिंग के दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोग गीत की धुन पर झूमते थिरकते भी नजर आए।
बता दे गीत का निर्देशन एडवोकेट रितेश सागर(Directing Advocate Ritesh Sagar) ने किया ,लेखक हेमंत बिष्ट और रितेश सागर(Hemant Bisht and Ritesh Sagar) रहे ,कोरियोग्राफर आयुषी कनवाल और संगीत अमन सबरवाल(Choreographer Ayushi Kanwal and Music Aman Sabarwal) रहे साथ ही शूटिंग मे स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया। बता दे नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन(Puneet Tandon, President of Nayana Devi Trade Board),होटल एसोसिएशन नैनीताल दिग्विजय बिष्ट(Hotel Association Nainital Digvijay Bisht), पी आर ओ एसएसपी प्रमोद पाठक(P R O SSP Pramod Pathak), संग अन्यों लोगों ने भी सहयोग दिया।