नैनीताल से लौट रही पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, पांच लोग घायल

नैनीताल में भारी बर्फ़बारी होने से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. वहीं पर्यटकों की भी सरोवर नगरी पहली पसंद बन गई है. वहीं सड़क हादसे भी सामने आ रहे हैं.

नैनीताल से लौट रही पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, पांच लोग घायल
JJN News Adverties

नैनीताल में भारी बर्फ़बारी होने से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. कई सड़क मार्ग बंद होने के साथ ही जरूरी आपूर्ति भी बाधित हो रही है. वहीं पर्यटकों की भी सरोवर नगरी पहली पसंद बन गई है. वहीं सड़क हादसे भी सामने आ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार पर्यटक नैनीताल से बर्फबारी देखकर हल्द्वानी को वापस आ रहे थे. तभी दो गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई. जिसमें सवार पांचो लोग घायल हो गए। सूचना पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बमुश्किल सभी घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया. घायलों ने कहा कि यदि मौके पर समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो उनका बचना मुश्किल हो जाता। घायलों द्वारा चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties