उत्तराखंड में मानसून बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक मानसून बना हुआ है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.
देहरादून. उत्तराखंड में मानसून बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक मानसून बना हुआ है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. देहरादून समेत कई इलाकों में दिन में दो बार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि, आने वाले अक्टूबर के पहले हफ्ते में मैदानी इलाकों में तेज बारिश और पहाड़ी इलाकों ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं नैनीताल समेत कुमाऊं के कई इलाकों में भी तेज बारिश की बौछार होगी है, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार से अगले 3 दिन कुमाऊं के अक्सर क्षेत्रों में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है. जबकि गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की आशंका है.