CBSE BOARD:हल्द्वानी के इस स्कूल के 98 बच्चे हुए फेल CBSE Board में देखिए JJN की ये रिपोर्ट

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में मात्र 23% बच्चे पास होने पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ के विद्यार्थियों अभिभावकों ने 3 घंटे तक जमकर हंगामा किया

CBSE BOARD:हल्द्वानी के इस स्कूल के 98 बच्चे हुए फेल CBSE Board में देखिए  JJN की ये रिपोर्ट
JJN News Adverties

CBSE BOARD: सीबीएसई बोर्ड(CBSE board) की 12वीं की परीक्षा में मात्र 23% बच्चे पास होने पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ के विद्यार्थियों(Students) अभिभावकों(Parents) ने 3 घंटे तक जमकर हंगामा किया । उत्तर पुस्तिकाओं(Answer Book) के मूल्यांकन पर सवाल उठाए आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन(school management) और सीबीएसई बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की । सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है , लेकिन इस विद्यालय का रिजल्ट काफी खराब आया है , ऐसे में आक्रोशित अभिभावक और बच्चे विद्यालय पहुंचे , जहां उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया, अभिभावकों का कहना था कि आर्थिक रूप से कमजोर(Financially week) होने के कारण उन्हें बच्चों को यहां पर भेजा है, लेकिन दूसरे विद्यालय में अच्छे अंक लाने वाले बच्चे यहाँ फेल हो गये , इस दौरान jjn की टीम भी मौके पर पहुंची , नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर देखिए , क्या बोले बच्चे , स्कूल प्रशासन और अभिभावक 

JJN News Adverties
JJN News Adverties