श्रीकृष्ण जन्माष्टमी रामनगर और आसपास के इलाकों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गई | इस दौरान मंदिरों में जहां विशेष सजावट की गई थी तो वहीं भगवान के भजन कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालु झूमते हुए दिखाई दिए
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) रामनगर और आसपास के इलाकों में पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गई | इस दौरान मंदिरों में जहां विशेष सजावट की गई थी तो वहीं भगवान कृष्ण के भजन कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालु झूमते हुए दिखाई दिए | मंदिरों में भगवान कृष्ण की लीलाओं का कलाकारों ने सुंदर प्रदर्शन किया |
आदर्श रामलीला समिति (Adarsh Ramlila Committee) भवानीगंज के दुर्गा मंदिर प्रांगण में जेल में भगवान कृष्ण की झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे,भक्तों ने सभी कलाकारों की जमकर प्रशंसा की | वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे | रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के बाद मंदिरों में मौजूद भक्तों ने भगवान का जन्म मनाते हुए आरती के बाद माखन और मिश्री के प्रसाद का भोग लगाया, इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद बांटते हुए कार्यक्रम का समापन किया |