A sad news is coming out from Laalkuan, where Century Paper Mill CEO Vijay Cole has died suddenly due to a heart attack.
लालकुआं(laalkuan) से एक दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां सेंचुरी पेपर मिल(Century Paper Mill) के सीईओ विजय कोल (CEO Vijay Cole) का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने गुरुवार की देर रात रुद्रपुर (Rudrapur) के मेडिसिटी अस्पताल (Medicity Hospital) में अंतिम सांस ली।
सेंचुरी पेपर मिल के आदित्य बिरला ग्रुप में आने के बाद विजय कोल को सेंचुरी पेपर मिल का सीईओ बनाया गया था। इस दौरान दो साल में उन्होंने मिल में तमाम परिवर्तन किए | उनके पार्थिव शरीर को महाराष्ट्र (Maharashtra) के बड़ोदरा ले जाया जा रहा है । जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । वहीं उनके निधन से जहां मिल कर्मचारियों में शोक की लहर है।