रामनगर में नीट परीक्षा को लेकर फिर मचा बवाल केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

रामनगर में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में लखनपुर चुंगी पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया।

रामनगर में नीट परीक्षा को लेकर फिर मचा बवाल केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रामनगर में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं (youth congress workers) ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी (Youth Congress District President Sumit Lohani) के नेतृत्व में लखनपुर चुंगी पर केंद्र सरकार (Central Govt) के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा कि, केंद्र सरकार की ओर से आयोजित होने वाली नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले को लेकर पूरी तरह सरकार दोषी है उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी लंबे समय से मेहनत कर परीक्षा देने गए थे लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण नीट परीक्षा का पेपर एक बार फिर लीक होने से परीक्षार्थी काफी निराश है, इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि इस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए तो वही मांग पूरी न होने पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन भी करेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties