काठगोदाम थाना क्षेत्र के रॉयल स्पा रेस्टोरेंट में कुछ युवक रेस्टोरेंट पहुंचे और जुआ खेलने के लिए कमरा मांगने लगे। जब मैनेजर ने जुआ खेलने के लिए कमरा नहीं दिया तो युवक उसके साथ मारपीट करने लगे।
HALDWANI NEWS-: काठगोदाम थाना (Kathgodam Police Station) क्षेत्र के रॉयल स्पा रेस्टोरेंट (Royal Spa Restaurant) में देर रात जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार गौलापार निवासी कुछ युवक रेस्टोरेंट पहुंचे और जुआ खेलने के लिए कमरा मांगने लगे। जब रेस्टोरेंट मैनेजर ने जुआ खेलने के लिए कमरा देने से मना किया तो युवक भड़क गए और उसके साथ मारपीट करने लगे।मैनेजर ने बताया कि युवक खुद को छात्र संघ से जुड़ा बताते हुए रूम देने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा कि वे ताश खेलने के लिए कमरा चाहते हैं, लेकिन जब मना किया गया तो उन्होंने अन्य युवकों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और मैनेजर को लहूलुहान कर दिया।
होटल मालिक ने बताया कि सभी युवक काले रंग की कार से आए थे, जिस पर “छात्र संघ” लिखा हुआ था। उन्होंने आते ही रूम मांगा और जब कमरा नहीं मिला तो मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वही पुलिस का कहना हैं की जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।