नैनीताल के ज्योलिकोट सूर्या जाला गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आज निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया।
NAINITAL HALDWANI-: नैनीताल के ज्योलिकोट सूर्या जाला गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आज निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में आयुर्वेद को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे जन स्वास्थ्य के लिए विभिन्न योजनाओं की पूरी जानकारी दी। साथ ही बिहार चुनाव पर भी मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में डबल इंजन की सरकार को जनता स्वीकार रही है बिहार में भी एनडीए के पक्ष में परिणाम आएंगे। वही बनभूलपुरा की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर कहा कि सरकार अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखेगी और पहले से ही सरकार का रेलवे के अतिक्रमण को लेकर स्पष्ट रख रहा है।