उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हल्द्वानी से 'मेरा सुझाव मेरा चुनाव' नाम से जन सुझाव रथयात्रा एलईडी रथ को कुमाऊँ की 29 विधानसभा सीटों के लिये रवाना किया
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हल्द्वानी से 'मेरा सुझाव मेरा चुनाव' नाम से जन सुझाव रथयात्रा एलईडी रथ को कुमाऊँ की 29 विधानसभा सीटों के लिये रवाना किया। इस रथ के जरिये सरकार जनता से सुझाव भी लेगी, जिनको बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी, इस रथ में सुझाव पेटियां हैं. जिनमे जनता अपने सुझाव डाल सकती है, यहीं नही इस रथ के जरिये सरकार अपने पिछले 5 साल के विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जायेगी। इन्ही सुझावों के आधार पर आगामी चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुमाऊॅ के 29 विधानसभा क्षेत्रों में 29 विकास एंव जनसुझाव रथों के एलईडी द्वारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से आम जन तक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जायेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी का खनन के मामले में वायरल पत्र के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा की मामले की जांच गहनता से चल रही है. अवैध खनन के मामले पर भी मुख्यमंत्री ने काँग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की "100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली". उन्होंने कहा की प्रदेश में अवैध खनन का कोई भी मामला सामने आयेगा तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।