नैनीताल में इन दिनों विंटर कार्निवल की धूम मची हुई है | विंटर कार्निवल में उत्तराखंड के साथ ही देश के बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ दे रहे |
नैनीताल में इन दिनों विंटर कार्निवल (Winter Carnival) की धूम मची हुई है | विंटर कार्निवल में उत्तराखंड के साथ ही देश के बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ दे रहे | कार्निवल में बड़ी संख्या में आम लोग पहुँच रहे हैं इसके साथ ही बड़े प्रशासनिक अधिकारी और नेता भी लगातार इसमे हिस्सा ले रहे रहे, इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) कार्निवल में शिरकत करेंगे |
मुख्यमंत्री धामी आज नैनीताल दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 4:30 बजे नैनीताल स्थित सेंट जोसेफ हेलीपैड पर पहुंचेंगे। हेलीपैड (Helipad) से मुख्यमंत्री कार के जरिए 4:50 बजे नैनीताल क्लब पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे मुख्यमंत्री नैनीताल के फ्लैट्स मैदान (Flats Maidan) में आयोजित विंटर कार्निवाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री की मौजूदगी से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही विंटर कार्निवाल में खास रौनक देखने को मिलेगी |