CM पुष्कर सिंह धामी PM नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के 100वे संस्करण के मौके पर नैनीताल मे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पी.एम.ने 100 एपिसोड बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया और गुमनाम लोगों को बड़ा मंच दिया
उन्होंने पर्यावरण, मातृ शक्ति सम्मान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ या अन्य अभियानों के माध्यम से लोगों को उठाया। पहाड़ों में पर्यटन बढ़ाने के लिए कई मंदिरों को ‘मंदिर माला मिशन’ (Mandir Mala Mission) के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
आपको बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे मुक्तेश्वर से हैलीकॉप्टर (Helicopter) द्वारा नैनीताल पहुंचे, जिसके बाद वो मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी (Justice Vipin Sanghi) से मिलने उनके आवास में गए। दोनों के बीच लगभग 15 मिनट बातचीत हुई। मुख्यमंत्री इसके बाद नैनीताल क्लब (Nainital Club) स्थित शैले कॉटेज पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि श्रोताओं की लाखों चिट्ठियों को पढ़ा, जिसके बाद भावुक हुआ और अपने आप को संभाल भी लिया। मन की बात (Mann ki Baat) देशवासियों की सकारात्मकता का पर्व है जो हर माह आता है और पब्लिक पार्टिसिपेशन को सेलिब्रेट करते हैं। देश के कोने कोने से हर वर्ग के लोग जुड़े हैं।
वही प्रधान मंत्री की मन बराक ओबामा (Barack Obama) के साथ मन की बात विश्व में प्रख्यात हुई थी