राज्य के सभी धार्मिक स्थलों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैंची धाम पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश में “सांस्कृतिक उत्सव“ का शुभारंभ किया।
राज्य के सभी धार्मिक स्थलों और प्रतिष्ठानों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम(Cultural programme) होंगे। आपको बता दें इसी सिलसिले में रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) कैंची धाम पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश में “सांस्कृतिक उत्सव“ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री धामी ने कैंचीधाम(Kainchi dham) और घोड़ाखाल मंदिर में स्वच्छता अभियान(Swachata abhiyan) चलाकर आम जनता से इस मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया।
सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कैंची धाम में राम शिला की साफ-सफाई कर पूजा अर्चना की और उसके बाद कैंची धाम मंदिर परिसर में आयोजित श्री राम भजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने 2467.69 लाख की लागत से शुरू हो रहे कार्यों का शिलान्यास(laying the foundation stone) किया। जिसमें सैनिटोरियम(Sanatorium) से सिरोड़ी मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 1214.71 लाख, सैनिटोरियम से नैनीबैंड(Nainiband) तक भवाली का निर्माण कार्य सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 1162.32 लाख, कैंची हरतपा – हली मोटर मार्ग(Kainchi Hartapa – Hali Motorway) का नाम परिवर्तन कर शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग करने और नगर निगम हल्द्वानी वार्ड 54 में नीम के पेड़ से प्रताप सिंह बिष्ट के घर तक मार्ग का सुधारीकरण करने के लिए 90.65 लाख का शिलान्यास किया। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी पिछले महीने जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में शहीद हुए रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर भी पहुंचे और उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया।