नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की मौत पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया शोक

उत्तराखण्ड की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश की मृत्यु के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. वरिष्ठ नेता के चले जाने राजनितिक बिरादरी को गहरा सदमा लगा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शोक व्यक्त करते ट्वीट किया है.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की मौत पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया शोक
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखण्ड की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश की मृत्यु के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. वरिष्ठ नेता के चले जाने राजनितिक बिरादरी को गहरा सदमा लगा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शोक व्यक्त करते ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा," उत्तराखण्ड राज्य की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं, मेरी बड़ी बहन जैसी आदरणीया श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूँ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ” स्व० इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ.

JJN News Adverties
JJN News Adverties