मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी मे किया करोड़ों की योजनाओ का लोकार्पण 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि सरकार इस समय सबका साथ सबका विकास को लेकर चल रही है और उसके तहत प्रदेश में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी मे किया करोड़ों की योजनाओ का लोकार्पण 
JJN News Adverties

 


आज हल्द्वानी के दौरे में आ रहे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सर्किट हाउस में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार थोड़ा देरी से पहुंचे, सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री ने आज यहाँ लगभग 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया साथ ही जिले में विकास की गति और कोविड-19 को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की, बैठक में मौजूद अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली साथ ही कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरीअंट और तीसरी लहर को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सभी अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश भी दिए। 


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि सरकार इस समय सबका साथ सबका विकास को लेकर चल रही है और उसके तहत प्रदेश में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है उनका कहना है कोरोना काल मे जिन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है उनके लिए सरकार वात्सल्य योजना चला रही है जिसके तहत ऐसे बच्चों को 21 वर्ष तक सरकार प्रतिमाह ₹3000 रुपये देगी और उनके भरण पोषण से लेकर एजुकेशन का भार सरकार उठाएगी। उनका कहना है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो अनाथ हो चुके बच्चों को उनकी जमीनों और मकान का मालिकाना हक उनके बालिग होने पर उन्हें देगी। जिसके लिए अधिकारियों को ठोस निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 9 महीने तक राशन कार्ड धारकों को फ्री अनाज देने और मुफ्त टीकाकरण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties