जम्मू-कश्मीर मे शहीद हुए संजय बिष्ट के घर पहुचे मुख्यमंत्री, परिवार के एक सदस्य को दिया नौकरी का  दिलासा   

संजय बिष्ट 19 कुमाऊं 9 पैरा में तैनात थे जिस दौरान जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ मे नायक संजय बिष्ट शहीद हो गए थे

जम्मू-कश्मीर मे शहीद हुए संजय बिष्ट के घर पहुचे मुख्यमंत्री, परिवार के एक सदस्य को दिया नौकरी का  दिलासा   
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhand) के लाल संजय बिष्ट 2012 में भारतीय सेना(Indian Army) का हिस्सा बने थे आपको बता दे संजय बिष्ट 19 कुमाऊं 9 पैरा में तैनात थे जिस दौरान जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले(Rajouri district) में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ मे नायक संजय बिष्ट शहीद हो गए थे ,आपको बता दे उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रविवार को एक दिन के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) वीर जवान शहीद संजय बिष्ट के घर पहुचे जहा मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसके साथ ही CM ने उनके परिजनों से बातचीत कर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उनके जरिए दिया गया सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रहेगा। इस दौरान उन्होंने शहीद संजय बिष्ट के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का दिलासा दिया। आपको बता दे की जहा संजय की याद में कैंची हरतपा हली मोटर मार्ग(Kainchi Hartapa Hali Motorway) को अब शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग से जाना जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties