मुख्यमंत्री तीरथ रावत रामनगर में, भाजपा का चिंतन शिविर शुरू

रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चिंतन बैठक में शामिल होने रामनगर पहुंचे। जहाँ शाम 7:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ चिंतन शिविर का शुभारंभ किया गया.

मुख्यमंत्री तीरथ रावत रामनगर में, भाजपा का चिंतन शिविर शुरू
JJN News Adverties

रामनगर. रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चिंतन बैठक में शामिल होने रामनगर पहुंचे। जहाँ शाम 7:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ चिंतन शिविर का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे. रामनगर में 3 दिन तक चलने वाली चिंतन शिविर में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज सुबह वर्चुअल तरीके से उत्तराखंड के 6 पुलों का लोकार्पण किया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह पुल सामरिक दृष्टि से और भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण पुल है। इन पुलों की सौगात मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का और अन्य गणमान्य नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया है.

वहीं भाजपा की रामनगर में चिंतन बैठक में राज्य की वर्तमान परिस्थितियों और 2022 के चुनाव का रोड मेप तैयार किया जाएगा। चिंतन बैठक में पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिविर में राज्य की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की जाएगी. 

उन्होंने कहा कि राजनीतिक संगठनों ने  कोविड काल में सिर्फ अपने बड़े बड़े पोस्टर लगाने के अलावा कोई काम नहीं  किया है. वर्तमान में कोविड को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक लोगों को मेडिकल से लेकर हर जरूरत तक मदद का हाथ बढ़ाया है।

बैठक में 3 दिनों में कुल 7 सत्र होंगे. आज 5 सत्र पर मंथन होगा। प्रत्येक सत्र 1घंटे 15 मिनट का होगा. सभी सत्रों में प्रदेश की राजनीति पर चर्चा के साथ साथ 2022 के रोड मैप को लेकर भी चर्चा की जायेगी. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी मंथन किया जायेगा. एक सत्र मुख चिंतन का भी होगा जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, मंत्री मंडल सभी को अपनी अपनी बात कहना मौका मिलेगा. चिंतन शिविर में तीन दिन तक विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद मिशन 2022 रणनीति बनेगी। 29 जून को कार्यक्रम समाप्त होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक प्रेस को संबोधित करेंगे.
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties