बदरीनाथ धाम दर्शन करने आई गुरूग्राम, हरियाणा की रहने वाली महिला को गाड़ी ने कुचला
बदरीनाथ धाम में एक महिला को कार ने रौंद दिया, हादसे में महिला की मौत हो गई, बता दें कि महिला गुरूग्राम, हरियाणा की रहने वाली थी वो अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम दर्शन करने के लिए आई थी, बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 29 वर्ष थी वो अपने परिवार के साथ बदरीनाथ दर्शन करने आई थी.
बदरीनाथ थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा रात को ही आरोपी कार चालक दीपक जो कि आईटीबीपी 23 बटालियन माणा में तैनात है, को आईपीसी की धारा 304 और 279 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दीपक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. तभी माणा बांगण धर्मशाला तिराहे के पास सड़क से गुजर रही 29 साल की संध्या को उसने टक्कर मार दी और कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया. जिस वजह से महिला के सर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जब ये हादसा हुआ. उस वक्त उसकी कार में पका हुआ मीट भी रखा हुआ था, जिस वजह से स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोष है क्योंकि बदरीनाथ धाम और क्षेत्र में मांस मदिर ले जाने की अनुमति नहीं है.