त्योहारों के मद्देनजर कोरोना रोकथाम के लिए नैनीताल डीएम ने आदेश जारी किए हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हल्द्वानी के अक्सर स्कूलों में covid-19 सैंपलिंग की जाएगी
हल्द्वानी. त्योहारों के मद्देनजर कोरोना रोकथाम के लिए नैनीताल डीएम ने आदेश जारी किए हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हल्द्वानी के अक्सर स्कूलों में covid-19 सैंपलिंग की जाएगी। जिसके लिए जिला अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने दिशा निर्देश दिए हैं. जिसके बाद समस्त चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने तयारी शुरू कर दी है. इस मामले में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों में covid 19 की सैंपलिंग की जाएगी। जिसके लिए रोस्टर प्रणाली अपनाई जाएगी। 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक covid सैंपलिंग को किया जाएगा। जिसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी विद्यालयों को आदेश भी जारी कर दिए हैं. रोस्टर के अनुसार विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहनी चाहिए। जिससे सभी की कोविड सैंपलिंग की जा सके.
राजकीय इन्टर कालेज नारायण नगर में 18 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.इ.का. कठघरिया में 21 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.इ.का. बनभूलपुरा में 22 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.इ.कॉलेज राजपुरा में 23 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.बा.इ. कॉलेज हल्द्वानी में 25 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.बा.इ.का बनभूलपुरा में 26 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.उ.मा वि. देवलचौड में 27 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.उ.मा वि. प्रेमपुर लोशज्ञानी में 28 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.उ.मा वि. गौजाजाली में 29 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.क.उ.मा वि. राजपुरा में 30 अक्टूबर को कोविड जांच
रा.क.उ.मा वि. गांधीनगर में 01 नवम्बर को कोविड जांच
रा.क,उ.मा वि.जवाहर ज्योति मे 02 नवम्बर को कोविड जांच
रा.क,उ.मा वि. बमोरी में 03 नवम्बर को कोविड जांच
न.नि.इ.का काठगोदाम में 08 नवम्बर को कोविड जांच
न.नि बालिका इन्टर कालेज काठगोदाम में 9 नवम्बर को कोविड जांच
खाल्सा गर्ल्स इन्टर कालेज में 10 नवम्बर को कोविड जांच
एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी मे 11 नवम्बर को कोविड जांच
महात्मा गांधी इन्टर कालेज बरेली रोड 12 नवम्बर को कोविड जांच
एचएन इन्टर कालेज हल्द्वानी में 13 नवम्बर को कोविड जांच
ललित आर्य महिला इन्टर कालेज में 15 नवम्बर को कोविड जांच
सिथिंया सीनियर सकेन्डी स्कूल छोटी मुखानी में 16 नवम्बर को कोविड जांच
हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मन्दिर मे 17 नवम्बर को कोविड जांच
महर्षि विद्या मन्दिर देवलचौड में 18 नवम्बर को कोविड जांच