प्रसिद्ध हनुमान धाम के पीछे कोसी नदी में एक बच्चे का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया
रामनगर. इस वक्त की बड़ी खबर रामनगर से आ रही है, जहां प्रसिद्ध हनुमान धाम के पीछे कोसी नदी में एक बच्चे का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव नदी के दूसरी ओर से होने के कारण sdrf की टीम भी मौके पर पहुंची है.
आपको बता दें इन दिनों पहाड़ में हुई बारिश से नदियां उफान पर हैं. जिससे कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण शव को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कोसी नदी के दूसरे छोर पर एक बच्ची का शव है, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। और sdrf टीम की मदद से शव को पाने से निकाला। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है.