पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गौला नदी के बढ़े जल स्तर को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने काठगोदाम से लेकर गौला बाईपास तक के एक दर्जन संवेदनशील इलाकों में टीम को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
मौसम के बिगड़ते मिजाज और लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी के किनारे रहने वाले तमाम लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील भी की है।लगातार पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गौला नदी के बढ़े जल स्तर को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने काठगोदाम से लेकर गौला बाईपास तक के एक दर्जन संवेदनशील इलाकों में टीम को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। साथ ही किसी अनहोनी होने की आशंका के मद्देनजर रैन बसेरा और प्राथमिक विद्यालयों को अलर्ट कर दिया गया है।