मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित “नारी शक्ति महोत्सव” में बनभुलपुरा की हिंसा का जिक्र करते हुए कहा की जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया था वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा(Banbhulpura)क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद शासन प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है | नैनीताल(Nainital) की जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh)ने कुल 120 शस्त्र लाइसेंस अगले आदेश तक रद्द कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने अभी तक दंगे में शामिल 30 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव(Nari Shakti Mahotsav) में बनभुलपुरा की हिंसा का जिक्र करते हुए कहा की बनभूलपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण(illegal encroachment)हटाया गया था वहां पर अब पुलिस थाने(police station) का निर्माण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की उपद्रवियों के लिए हमारी सरकार का ये स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि(Devbhoomi)की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा और ऐसे उपद्रवियों के लिए उत्तराखण्ड(uttarakhand)में कोई जगह नहीं है।